Friday, February 19, 2010

उनके लिए


दो
जवां दिलों का ग़म दूरियाँ समझती हैं

क्यों हुआ मई दीवाना बेड़ियाँ समझती हैं

कल तलक तो ये लगता था की ये दुनिया हमारी है

अब अपने ही घर में किसी दूसरे के घर के हम हैं|

कहते हैं, कि वो अफ़साना जिसे अंजाम तक लाना ना हो मुमकिन, उसे ख़ूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा है, पर वो रास्ते में कहाँ गुम हुई, मुझे इल्म तक ना हुआ, बस ये एक प्यारा सा एहसास बाकी है, की वो कभी तो मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चली थी, तकलीफ़ वहाँ नहीं थी, दोनों ही जानते थे कि मोहब्बत है और वे एक दूसरे को भूलने की कोशिश करें और ना इस बात का ग़म था कि दोनों दिल ही दिल में एक दूसरे को चाहें और इज़हार ना कर पाएँ, लेकिन दर्द था इस बात का की वो जानती थी कि उसके बग़ैर मेरी ज़िंदगी की कोई अहमियत नही, फिर भी मुझे छोड़कर चली गयी|

कोई ये कैसे बताए की वो तन्हा क्यों है

वो जो अपना था वही और किसी का क्यों है

यही दुनिया है तो ऐसी ये दुनिया क्यों है

यही होता है तो आख़िर यही होता क्यों है|

तुमसे मिलना, तुमसे बिछड़ना इन्ही लम्हों में मैने अपनी पूरी ज़िंदगी जी ली, मैं आज भी उन जगहों में जाकर तुम्हें महसूस करते हुए ये सोचता हूँ, कि ये सब तुम्ही से रोशन थे क्यों कि तुम्हारे जाने के बाद हरियाली के यहाँ कितने ही मौसम आए लेकिन ये कभी ना संवर सकी|

तुम्हारे बगैर और वो सब कुछ ठीक है

मगर यूँ ही

ये चलता-फिरता शहर अजनबी सा लगता है|

किस से कहें और क्या कहें, ये दर्द के जॅंगल भी तो मेरे ही बनाए हुए हैं, तुमसे अलग होकर जैसे मैं अपनी ज़िंदगी को समझाने की कोशिश करता, लेकिन यादों की हल्की सी पूर्वाई चलती और मैं देर तक उनके साथ उड़ता चला जाता, उन्ही लम्हों के जंगलों में, जहाँ मेरे ही दर्द की सिसकियाँ सुनाई देती हैं, और कभी इन वीरान जंगलों में खुशियों की घटा भी छाती तो बिना बरसे ही उड़कर चली जाती और मैं इस इंतज़ार में रहता कि तुम फिर वापस आओगी, मैं अक्सर उन राहों से गुज़रता हूँ जहाँ हम कभी साथ मिलकर चले थे, उन उजाड़ टीलों पर घंटो बैठना, जहाँ तुम्हारी महक आज भी बसी हुई है, मैं जनता हूँ की तुम नहीं हो, कहीं नहीं हो, फिर भी ये लगता है कि तुम आज भी यहीं कहीं हो| इन आवार्गियों में भटकना, इन तन्हाइयों के जंगलों को रात भर नापना हमेशा एक सुकून देता है कि इन्ही लम्हों में तुम बसी हो|

महक रही हैं फ़िज़ाएं एहसास से तुम्हारे

जैसे कोई ख़ुशबू हो तुम्हारे बारे में सोचते रहना

रात का धूंधलका गहराना शुरू हो गया था, वक़्त की ख़ामोशी भी अब टूटने को थी, लेकिन ये हवा अभी भी तुम्हारी तलाश में थी और शायद सदियों तक रहेगी, आज मैं अपने यादों की घाटियों में बहुत गहराई तक उतार गया था, क्यों की खुद मुझे अपनी ही गूँज वहाँ सुनाई दे रही थी, लेकिन यहाँ भी मैं अकेला कहाँ था, तुम भी तो मेरे साथ थी|

शायद यहीं कहीं..........

Tuesday, February 2, 2010

A club by another name

Sant Singh Chatwal is a hotelier, a rich man with many diverse interests. He was also the subject of a criminal investigation by the Central Bureau of Investigation (CBI) for defrauding Indian banks. Two CBI directors, as recent reports suggest, dropped these charges. No prizes for guessing how and why this was done. Chatwal has now been awarded the Padma Bhushan, India’s third highest civilian honour. It is common knowledge that often those who get these awards are less than meritorious. This causes heartburn. But there are other objections as well. If the quality of those given the prizes has fallen over time so has the quality of the selection process. A more basic question, however, is if a democratic state should issue such awards at all. Both questions are linked, as the Chatwal controversy shows. The bestowing of medals, ranks, titles and other ceremonial stuff by states is as old as history itself. In the modern age, however, this sits uneasily with the role of a government. Why? Any government today is expected to be an arbiter of rules and a keeper of civic order. Good governments keep markets regulated (but stay away from interfering in them), secure the property of citizens and, in general, ensure a level playing field among citizens. The giving away of awards, ones that confer prestige, makes governments a participant in this game. This worked well in the age of kings and queens when hierarchy between citizens was considered normal. Not anymore. When this occurs, dangerous things happen. It gives a government an enormous advantage in setting the “prestige agenda”, much like a beauty contest, but without the charm of the latter. It could, hypothetically, work well as long as the quality of the selection process is not compromised. This is wishful thinking. Any democratically elected government is manned by persons of ambition, not saints. Ministers and politicians alike want to give awards to further their agenda, and not national interest. From the controversy over selling of peerages by the Tony Blair government to our shoddy committee-based procedures for all kinds of awards, devaluation is common.  This has a negative effect. The government, instead of ensuring a level playing field, creates a club where some citizens and non-citizens muscle their way in. The process is reminiscent of patronage in a monarchy. In a democracy, it leads to jockeying. There is acute demoralization of citizens. This is the story of ourPadma awards.